Avian influenza i.e. bird flu has also started spreading rapidly in the country among the corona. So far, bird flu has been confirmed in six states of India. Meanwhile, the death of birds has stirred the national capital. The Delhi government has gathered a large number of samples to keep the capital from bird flu and sent them for investigation.
देश में कोरोना के बीच एवियन इनफ्लुएंजा यानी बर्ड फ्लू ने भी तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. भारत के छह राज्यों में अब तक बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पक्षियों की मौत से हड़कंप मच गया है. दिल्ली सरकार ने राजधानी को बर्ड फ्लू से दूर रखने के लिए बड़ी संख्या में सैंपल इकट्ठे किए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा है.
#BirdFlue #BirdFlueAlertInDelhi #DelhiGovt